BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

कारगिल विजयदिवस पर शहीदों को किया याद


सोजत रोड (पाली)



सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम भेसाना मे आज कारगिल विजयदिवस की 20 वी वर्षगाँठ के उपलक्ष में कारगिल युद्ध मे शहीद हुए  मारवाड़ अंचल के भैसाना गाँव के लाल शहिद सूबेदार भवरसिंह जैतावत के स्मारक पर एक पहल आपकी सेवा संस्थान सोजतरोड के कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित एवम पुष्प माला अर्पण कर हार्दिक श्रदांजलि दी। इस अवसर पर पहल संस्था के अध्यक्ष अवधेश कुमार दवे  ने देश रक्षा मे शहीद हुए वीर सैनिकों के बलिदान को याद किया व भावी पीढी को देश रक्षा हेतु सदैव तैयार रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष हेमाराम सोलंकी, सदस्य कैलाश त्रिवेदी, तरुणसिह चौधरी, भरत सोनी, पूरणसिंह राजपुरोहित, सुरेश मालवीय, गायडराम देवासी, धीरेंद्र सिंह ,अजयपाल सिंह,मूलसिंह, ओमप्रकाश पालरिया एवम ग्रामीण उपस्थित थे।

News27rajasthan
बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ