राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिंवाडा़ के तत्वाधान में सामुदायिक बालसभा का आयोजन ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिंवाडा़ के तत्वाधान में सामुदायिक बालसभा का आयोजन बालाजी असवारी विश्राम स्थल पर समाजसेवी शिक्षाविद नरपत सिंह उदावत एवं हेमराज जैन के मुख्य अतिथि में तथा विशेष अतिथि जसवंत सिंह उदावत, रतन सिंह राजपुरोहित, मेघाराम एक्सईएन पीडब्ल्यूडी उदयपुर, तेजा राम चौधरी, ऑनरेरी कैप्टन मेघाराम सुमन, राजू सिंह कुंपावत, सत्तार मोहम्मद ने प्रतिभाशाली एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। तथा शिक्षा विभाग के संबलन अधिकारी लाखाराम पालीवाल ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बस्ती मल सोनल ने बालसभा की गतिविधियों की जानकारी देते हुए स्वागत किया चिकित्सा विभाग के डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने खसरा एवं रूबेला रोग की रोकथाम के टीकाकरण की जानकारी देते हुए कन्या भ्रूण हत्या को अभिशाप बताया। शिक्षाविद नरपत सिंह उदावत ने शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने तथा मेघाराम मोबारसा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय सरकारी विद्यालय में आज तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाएँ देने एवं अभिभावक हजारी राम सोनल ने वृक्षारोपण के लिए एक ट्री गार्ड देने एवं राजीव सिंह धनला ने स्थानीय विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड देने की घोषणा की तथा कार्यक्रम के दौरान अक्षय पेटिका मैं दान एकत्र कर निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के वार्डपंच विजयराज सोनी, हेमाराम चौधरी, हीरालाल सोनल, एसडीएमसी सदस्य आनंद कवर, शहनाज बानो, शांति सोनल, हीरालाल, आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकर्ता अभिभावक उपस्थित थे। बाल सभा प्रभारी बृज किशोर दुबे, मांगीलाल रांगी, एसडीएमसी सचिव कलावती, घीसा राम चौधरी, चंदन सिंह राजपुरोहित, रतन सिंह, भंवर सिंह, मीठालाल, दौलाराम, जयप्रकाश, कुर्सीद मोहम्मद, हिना सोनल, बलवंत सिंह, मांगीलाल भाटी, हरि सिंह, भगवती आदि कार्मिकों ने वृक्षारोपण मैं सहयोग किया तथा इस दौरान कार्यक्रम का संचालन गौरव सान्दु एवं किशनलाल ने किया।
REPOTER-रमेश दायमा
पाली,राजस्थान
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिंवाडा़ के तत्वाधान में सामुदायिक बालसभा का आयोजन बालाजी असवारी विश्राम स्थल पर समाजसेवी शिक्षाविद नरपत सिंह उदावत एवं हेमराज जैन के मुख्य अतिथि में तथा विशेष अतिथि जसवंत सिंह उदावत, रतन सिंह राजपुरोहित, मेघाराम एक्सईएन पीडब्ल्यूडी उदयपुर, तेजा राम चौधरी, ऑनरेरी कैप्टन मेघाराम सुमन, राजू सिंह कुंपावत, सत्तार मोहम्मद ने प्रतिभाशाली एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। तथा शिक्षा विभाग के संबलन अधिकारी लाखाराम पालीवाल ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बस्ती मल सोनल ने बालसभा की गतिविधियों की जानकारी देते हुए स्वागत किया चिकित्सा विभाग के डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने खसरा एवं रूबेला रोग की रोकथाम के टीकाकरण की जानकारी देते हुए कन्या भ्रूण हत्या को अभिशाप बताया। शिक्षाविद नरपत सिंह उदावत ने शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने तथा मेघाराम मोबारसा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय सरकारी विद्यालय में आज तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाएँ देने एवं अभिभावक हजारी राम सोनल ने वृक्षारोपण के लिए एक ट्री गार्ड देने एवं राजीव सिंह धनला ने स्थानीय विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड देने की घोषणा की तथा कार्यक्रम के दौरान अक्षय पेटिका मैं दान एकत्र कर निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के वार्डपंच विजयराज सोनी, हेमाराम चौधरी, हीरालाल सोनल, एसडीएमसी सदस्य आनंद कवर, शहनाज बानो, शांति सोनल, हीरालाल, आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकर्ता अभिभावक उपस्थित थे। बाल सभा प्रभारी बृज किशोर दुबे, मांगीलाल रांगी, एसडीएमसी सचिव कलावती, घीसा राम चौधरी, चंदन सिंह राजपुरोहित, रतन सिंह, भंवर सिंह, मीठालाल, दौलाराम, जयप्रकाश, कुर्सीद मोहम्मद, हिना सोनल, बलवंत सिंह, मांगीलाल भाटी, हरि सिंह, भगवती आदि कार्मिकों ने वृक्षारोपण मैं सहयोग किया तथा इस दौरान कार्यक्रम का संचालन गौरव सान्दु एवं किशनलाल ने किया।
REPOTER-रमेश दायमा
पाली,राजस्थान


0 टिप्पणियाँ