BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

दीवार ढहने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत - NEWS27NETWORK

सोजत (पाली )

सोजत के समीप लुन्डावास  भुण्डायत माता मन्दिर की  निर्माणाधीन दीवार ढहने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक जाकिर खांन और हर्षा देवासी का शव सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस घटना की सूचना से शहर में खबर आग की तरह फैल गई सूचना पाकर सोजत पुलिस ने एंबुलेंस व जेसीबी मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाकर दोनों दबे हुए शवों को बाहर निकाला गया।सोजत से अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई ।बताया जा रहा है कि इस दीवार का निर्माण कल ही हुआ और रात्रि में हुई बारिश के कारण यह हादसा हुआ है।

REPOTER-बाबूलाल पंवार
सोजतरोड, पाली राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ