94 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
पाली
पाली जिला नायक समाज तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को समिति अध्यक्ष भोलाराम देवड़ा के सानिध्य में संपन्न हुआ जिसमें जिला स्तरीय नायक समाज के आठवीं दसवीं 12वीं डिग्री डिप्लोमा खेल-जगत और विशेष प्रतिभाओ का जो भी अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता प्राप्त विशिष्ट प्रतिभाओं को अपने-अपने क्षेत्र में समाज का नाम रोशन किया जिसमें समाज के 94 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया एवं समाज के गौरव आईएएस अधिकारी भारतीय रक्षा लेखा अधिकारी केंद्रीय सचिवालय में रक्षा सचिव आरके नायक ने बताया कि नायक समाज में शिक्षा की कमी को देखते हुए वहां जहां कि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा है उनको आगे बढ़ाना और समाज को समाज में फैल रही कुरीतियों जैसे मृत्युभोज और अन्य कुरीतियों को बंद कराने का आग्रह किया और समाज में भामाशाह को सम्मानित कर उनका स्वागत किया गया ।गुड़ा रामसिंह की दिव्यांग बेटियां पूनम व गायत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मार्मिक गीत प्रस्तुत कर सबको भावविभोर कर दिया ।कार्यक्रम में चेलाराम आर ए एस अधिकारी रमेश देवड़ा केराराम भेराराम देवड़ा फौजी बाबा आदि ने संबोधित किया मंच संचालन दलपत नायक ने किया समारोह में बहादुरसिंह सिंदल भंवरलाल फालना श्यामलाल जीवाराम राठौड़ डायाराम मदनलाल शंकरलाल चौहान अशोक सिंदल मांगीलाल राठौड़ राहुल पवार शंकरलाल चुंडावत जीवाराम नारायण लाल भंवरसिंह चुंडावत दीपक पवार गणपत फतेश वाडिया आदि मौजूद थे ।
News27rajasthan पाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट
पाली
पाली जिला नायक समाज तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को समिति अध्यक्ष भोलाराम देवड़ा के सानिध्य में संपन्न हुआ जिसमें जिला स्तरीय नायक समाज के आठवीं दसवीं 12वीं डिग्री डिप्लोमा खेल-जगत और विशेष प्रतिभाओ का जो भी अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता प्राप्त विशिष्ट प्रतिभाओं को अपने-अपने क्षेत्र में समाज का नाम रोशन किया जिसमें समाज के 94 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया एवं समाज के गौरव आईएएस अधिकारी भारतीय रक्षा लेखा अधिकारी केंद्रीय सचिवालय में रक्षा सचिव आरके नायक ने बताया कि नायक समाज में शिक्षा की कमी को देखते हुए वहां जहां कि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा है उनको आगे बढ़ाना और समाज को समाज में फैल रही कुरीतियों जैसे मृत्युभोज और अन्य कुरीतियों को बंद कराने का आग्रह किया और समाज में भामाशाह को सम्मानित कर उनका स्वागत किया गया ।गुड़ा रामसिंह की दिव्यांग बेटियां पूनम व गायत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मार्मिक गीत प्रस्तुत कर सबको भावविभोर कर दिया ।कार्यक्रम में चेलाराम आर ए एस अधिकारी रमेश देवड़ा केराराम भेराराम देवड़ा फौजी बाबा आदि ने संबोधित किया मंच संचालन दलपत नायक ने किया समारोह में बहादुरसिंह सिंदल भंवरलाल फालना श्यामलाल जीवाराम राठौड़ डायाराम मदनलाल शंकरलाल चौहान अशोक सिंदल मांगीलाल राठौड़ राहुल पवार शंकरलाल चुंडावत जीवाराम नारायण लाल भंवरसिंह चुंडावत दीपक पवार गणपत फतेश वाडिया आदि मौजूद थे ।
News27rajasthan पाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट









0 टिप्पणियाँ