सोजत रोड (पाली)
युवक पर जानलेवा हमला कर 71हजार रुपए व जेवर लूटे मूसालिया कंटालिया के बीच हुई घटना।
कंटालिया निवासी एक युवक को बाइक पर जाते समय चार पांच जनों ने पहले पत्थर फेंके व बाद में चाकू से हमला कर नगदी व जेवर लूट कर ले गए।
पुलिस के अनुसार कंटालिया निवासी आसिफ खा पुत्र शमसुद्दीन तेली के कंटालिया में ज्वेलर्स की दुकान है शनिवार को किसी काम से पाली गया हुआ था।
देर शाम को पाली से आसिफ वापस रवाना हुआ।
मुसालिया गाव के पास उसकी बाईक खराब होने पर वह बाइक लेकर पैदल जा रहा था।
इस दौरान चार पांच युवकों ने उस पर पत्थर फेंके इसके बाद चाकू से हमला कर 71हजार रुपए नकद व 500 ग्राम चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण व सोजत रोड थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे घायल को कंटालिया अस्पताल लेकर आए उसकी हालत गंभीर होने पर उसको पाली रेफर कर दिया गया।
सोजत रोड पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही हैं ।
REPOTER-बाबूलाल पवार सोजत रोड
युवक पर जानलेवा हमला कर 71हजार रुपए व जेवर लूटे मूसालिया कंटालिया के बीच हुई घटना।
कंटालिया निवासी एक युवक को बाइक पर जाते समय चार पांच जनों ने पहले पत्थर फेंके व बाद में चाकू से हमला कर नगदी व जेवर लूट कर ले गए।
पुलिस के अनुसार कंटालिया निवासी आसिफ खा पुत्र शमसुद्दीन तेली के कंटालिया में ज्वेलर्स की दुकान है शनिवार को किसी काम से पाली गया हुआ था।
देर शाम को पाली से आसिफ वापस रवाना हुआ।
मुसालिया गाव के पास उसकी बाईक खराब होने पर वह बाइक लेकर पैदल जा रहा था।
इस दौरान चार पांच युवकों ने उस पर पत्थर फेंके इसके बाद चाकू से हमला कर 71हजार रुपए नकद व 500 ग्राम चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण व सोजत रोड थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे घायल को कंटालिया अस्पताल लेकर आए उसकी हालत गंभीर होने पर उसको पाली रेफर कर दिया गया।
सोजत रोड पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही हैं ।
REPOTER-बाबूलाल पवार सोजत रोड


0 टिप्पणियाँ