BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

शार्ट सर्किट से किराना की दुकान जलकर राख

शार्ट सर्किट से दुकान जलकर राख

सोजतरोड़ ( पाली)

सोजत रोड बगड़ी मार्ग  शनिश्चर जी  मंदिर के सामने बालाजी किराना स्टोर मैं बुधवार रात्रि में बिजली के तारो में शार्ट सर्किट से आग लगने से करीब डेढ़ लाख का किराने का सामान जलकर राख हो गया ।आग से दुकान की छत व दीवारों में भी दरारें आ गई ।
दुकान मालिक राजूराम पुत्र तेजाराम जाट निवासी सेहवाज हाल सोजत रोड ने बताया कि रात को डी फ्रीज में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से किराने की दुकान में पड़ा सामान जलकर राख हो गया ।इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने सोजत से अग्निशमन को बुलवाकर आग पर काबू पाया गया। आग की लपटों से दुकान की दीवारें व पिलर में दरारे आ गई।रात्रि में इस संबंध में विद्युत विभाग को घटना के समय विद्युत सप्लाई बंद करने के लिए फोन लगाते रहे मगर किसी ने फोन उठाने की जरूरत नहीं समझी। जिससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है ।

News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ