BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

मिजल्स- रूबैला का टीका लगाया








सोजत रोड ( पाली)

सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम कंटालिया में मिजल्स- रूबैला का टीका लगाया, कक्षा L.K.G से 8वी तक के छात्र-छात्राओं के किया टीकाकरण, विद्यालय 90 बालक बालिकाओं  के लगाया  टीका
सोमवार को मिजल्स रूबैला बीमारी से निजात दिलाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से अभियान चलाया गया। इस अभियान में कक्षा L.K.G से 8वी तक के सभी बच्चों को मिजल्स  रूबेला का टीका लगाया गया। सोमवार को नोबल चिल्ड्रन एकेडमी और मंगलवार को तुलसी पब्लिक स्कूल से मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई । मंगलवार को कस्बे में आचार्य श्री भिक्षु शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय कंटालिया में  टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एएन एम की देखरेख में टीकाकरण किया गया ।  स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम  विमला चौधरी ने बताया कि खसरा  एक जानलेवा  व  अति संक्रमण जानलेवा रोग है,  जो तेज गति से फैलता है। इसके प्रभाव से बच्चों में निमोनिया दस्त जैसी घातक बीमारिय उत्पन्न करता है एवं नवजात बच्चों की मृत्यु का एक कारण उभर कर आ रहा है । साथ ही दूसरा रूबेला वायरस  जो मुख्यत  गर्भवती महिलाओं को संक्रमित करता है । इसके संक्रमण से गर्भपात बच्चों की अमृत जन्म लेने की संभावना बन जाती है। तैयारियों को लेकर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंटालिया में चिकित्सालय प्रभारी डॉ नफीस अली के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें सरकारी, निजी विद्यालय व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इसके साथ ही कस्बे में स्थित आचार्य श्री भिक्षु शिक्षण संस्थान  उच्च प्राथमिक विद्यालय कंटालिया में निदेशक नारायण लाल उदित व प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार उदित की देखरेख में एएनएम मीना कुमारी चौधरी व आशा सहयोगिनी प्रमिला व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज कुमारी के द्वारा टीका लगाया गया। जिसमें सोमवार को 90 बच्चों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। इस दौरान शिक्षक भरत कुमार, अरुणा उदित,पल्लवी,तारा चंद्र, खुश्बू व निजी विद्यालय व्यवस्थापक तरूण कुमार उदित ने टीकाकरण में पूर्ण सहयोग किया। के साथ क्षेत्र की सभी स्कूलों में खसरा रूबेला टीकाकरण का आयोजन किया गया।

News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ