BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बालक ओढनी का फंदा बनाकर फांसी पर झुला सादड़ी क्षेत्र के प्रतापगढ़ बावरियों का झुंपा बस्ती की घटना

बालक ओढनी का फंदा बनाकर फांसी पर झुला
सादड़ी क्षेत्र के प्रतापगढ़ बावरियों का झुंपा बस्ती की घटना

पाली

 जिले के सादड़ी क्षेत्र के प्रतापगढ़ बावरियों का झुंपा बस्ती में शनिवार को एक बालक के फंदे पर झूलने से हुई मौत की खबर से सनसनी फैल गई। लोगों के जमघट लग गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों की मौजूदगी में शव उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों ने मौत पर संदेह व्यक्त किया है।
पुलिस हेड कांस्टेबल करणाराम ने बताया कि कैलाश पुत्र गणेशराम बावरी (13) जिसके माता पिता तेलंगाना गंटूर प्रदेश में मूर्ति व्यवसाय करते है। कैलाश बावरी पढ़ाई को लेकर पिछले सोमवार को नाना-नानी के पास सादड़ी आया था। जिसे गुरुवार को स्कूल में प्रवेश भी दिलाया गया। शुक्रवार को आवागमन करने के लिए एक नई साइकिल भी खरीदी। शुक्रवार रात ननिहाल से खाना खाकर सोने उनके पैतृक घर चला गया था। शनिवार सुबह चाय दूध पीने नहीं पहुंचा तो नाना-नानी उसकी तलाश में उसके मकान पहुंच गए।
जहां एक कमरे में कैलाश का शव ओढऩी के बने फंदे से लटका हुआ मिला। शव को देखकर नाना-नानी के होश उड़ गए। इसके बाद ग्रामीणों का जमघट लग गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव नीचे उतरवाकर अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। इधर, परिजनों ने कैलाश की मौत पर संदेह व्यक्त किया है। मृतक बालक के परिजनों के तेलंगाना से आने के बाद ही पोस्टमार्टम कार्रवाही होगी।

News27rajasthan पाली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ