BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

चोरी के आरोपी की मौत को लेकर sp को सौपा ज्ञापन sp ने हेड कांस्टेबल को किया निलंबित

Pali






पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में चोरी के आरोपी महेंद्र सिंह की मौत को लेकर आज सैकड़ों की तादाद में  रावत समाज के लोगों के साथ पाली विधायक ज्ञान चंद पारख ,मारवाड जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह ,नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा ,मूलसिंह भाटी, राकेश भाटी राजेन्द्रसिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में बताया गया कि पुलिस कस्टडी में महेंद्र सिंह के साथ मारपीट की गई जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी पहले तो उसे बांगड़ हास्पिटल में भर्ती कराया उसके पश्चात जोधपुर ले गए जहां उसकी मौत हो गई रावत समाज के लोगों ने जांच अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने व  इनके खिलाफ 302 का मामला दर्ज किया  जाए अन्यथा रावत समाज द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई जब तक मृतक का शव नहीं उठाया जाएगा ।मामला की गंभीरता को देखते हुए हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया । फिलहाल समझाइस जारी है ।

News27rajasthan पाली


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ