BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27




कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिंवाड़ा मे प्रवेशोत्सव द्वितीय चरण के तहत सरकारी विद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावक राजू सिंह  कुंपावत, मोहनलाल गाडोलिया लोहार , मफाराम पंवार एवं हजारी राम सोनल का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया.
 इस अवसर पर  प्रधानाचार्य बस्ती मल सोनल ने सरकारी विद्यालय में होने वाली प्रार्थना सभा गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि खुले व स्वस्थ वातावरण में  गुणात्मक शिक्षा से  बालकों का सर्वांगीण विकास कर उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास किया जाता है , इसी विद्यालय से अध्ययन करके पूर्व  विद्यार्थी पूरे देश में अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं . इस विद्यालय में उच्च माध्यमिक स्तर पर कला व विज्ञान दोनों संकायों का परीक्षा परिणाम गुणात्मक एवं मात्रात्मक रूप से 96%   से भी अधिक रहा है .
कक्षा दशम  के छात्र अरविंद कुमार एवं सुरेश कुमार ने विज्ञान विषय में  100 में से  100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. विद्यालय में निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के साथ
 कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा के  साथ ही दोपहर का भोजन  एवं दूध  का वितरण एवं सरकारी विद्यालय में प्रवेश लेने की जानकारी दी

REPOTER-रमेश दायमा
पाली राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ