सोजत रोड़ (पाली)
स्थानीय ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूर्व तैयारी प्रारम्भ हुई ।
कार्यक्रम प्रभारी गजेंद्र गर्ग ने बताया कि संस्था प्रधान जयदेव शर्मा के निर्देशन में विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पूर्व तैयारी प्रारंभ हुई ।
भगवान सिंह राठौड़ के निर्देशन में मार्चपास्ट कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया । रंजना श्रीमाली के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया ।
इस दौरान दलपतसिंह , महेंद्र सिंह, ओमप्रकाश वैष्णव , छोटू लाल जोशी , जॉय अब्राहम आदि उपस्थित थे
स्थानीय ग्राम स्थानीय ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की वर्तमान तस्वीर बदली बदली सी नजर आ रही है स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान के रूप में जयदेव शर्मा के कार्य ग्रहण के बाद विद्यालय में प्रत्येक कक्षा कक्षा एवं कार्यालय सहित कैमरे की व्यवस्था की गई विद्यालय में पूरे भवन में भामाशाह ओं के आर्थिक सहयोग से रंग रोगन का कार्य किया गया विद्यालय के भौतिक विकास के साथ साथ विद्यालय ने शैक्षिक व शैक्षिक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में उपस्थित होने वाले ग्रामीण अभिभावक एवं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को भामाशाह ओं के सहयोग से मिष्ठान वितरण किया जाएगा।
News27rajasthan
बाबूलाल पवार सोजत रोड
0 टिप्पणियाँ