BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने एईएन को सौपा ज्ञापन

बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने एईएन को सौपा ज्ञापन

सोजतरोड( पाली)


सोजतरोड के निकटवर्ती गांव माण्डा बाळी में ग्रामीण बिजली विभाग द्वारा बिजली कटौती से परेशान होने के चलते सोजतरोड एईन चेतन प्रकाश जागिड़ को बिजली कटौती से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन सौपा गया।गांव के ही ग्रामीण सुरेंद्रसिंह जैतावत ने बताया कि गुरुवार शाम को बिजली विभाग द्वारा बिजली की कटौती की गई।जो शुक्रवार सुबह 11 बजे तक भी सुचारू नही हुई।ग्रामीणों ने बताया कि इस कटौती की समस्या पिछले कई महीनों से चल रही है।बारिश में पानी भरने तथा  आए दिन बीमारियां फैलने की संभावना रहती है
वही ग्रामीण रात को नींद तक नहीं ले पा रहे है। ग्रामीणों की शिकायत है कि लाइन मैन को समस्या बताने पर भी कार्य के प्रति उदासीन रवैया ही रहता है। ग्रामीणों के फोन करने पर बिजली की फॉल्ट बताकर रट रटाया बहाना कहा जाता है।तारों के ऊपर आये पेड़ो की डालियां आने की शिकायत करने पर भी विभाग ने कोई कार्यवाही नही की जिसके चलते अब ग्रामीणों को परेशानी झेलनी  पड रहा है। सोजत रोड एईन चेतन प्रकाश जांगिड़ ने ग्रामीणों को बताया कि  रात को 11kv के तार टूटने की वजह से विद्युत सप्लाई बंद कर दी थी अब यह समस्या नहीं आएगी ।
 नियमित बिजली सुचारू रूप से दी जाएगी इस दौरान ज्
 सुरेन्द्र सिंह जैतावत,नरपतसिंह जैतावत,लादूराम गुर्जर,अरविंद प्रसाद,जोराराम मेघवाल,चंपालाल,उदयसिंह,महीपाल सिंह,भरत मेघवाल,विनोद,श्रवण,ओमाराम,भंवरलाल,अनिरुद्ध ,वेनाराम,नरेश,गौतम,मुकेश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


News27rajasthan
बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ