तेज मूसलाधार बरसात से नदी नाले उफान पर।
गोगिया बाला की अस्थाई सड़क बहने से मुख्यालय से सम्पर्क टुटा
मारवाड जंक्शन पाली
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में कल दोपहर से हो रही तेज और मूसलाधार बरसात के कारण उपखण्ड के सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय और उपखंड मुख्यालय से टूट चुका है प्रशासन की अनदेखी के कारण इस क्षेत्र में दो लाख की आबादी को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इस क्षेत्र में बहने वाली नदियां पूरे उफान के साथ बह रही है इन नदियों में पानी ज्यादा आ जाने के कारण कई गांव टापू बने हुए हैं क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव आऊवा जिसके चारों और नदियां पूरे वेग से बह रही है कल रात्रि को फिर तेज बरसात के कारण नदियों में प्रवाह तेज हो गया है । मुख्य मार्ग पर गोगिया बाला पुल निर्माण अधूरा पडा है वहा अस्थाई रूप से बनाया सड़क मार्ग बह जाने से जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है लोग मजबुरन जान जोखिम में डाल कर लकड़ी की सीडी से पल पार कर रहे है ।
वहीं प्रशासन लापरवाही की पोल सामने आ रही है । क्षेत्र के फुलाद और चिरपटिया बांध में भी तेजी से पानी की आवक हो रही है।
गोगिया बाला की अस्थाई सड़क बहने से मुख्यालय से सम्पर्क टुटा
मारवाड जंक्शन पाली
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में कल दोपहर से हो रही तेज और मूसलाधार बरसात के कारण उपखण्ड के सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय और उपखंड मुख्यालय से टूट चुका है प्रशासन की अनदेखी के कारण इस क्षेत्र में दो लाख की आबादी को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इस क्षेत्र में बहने वाली नदियां पूरे उफान के साथ बह रही है इन नदियों में पानी ज्यादा आ जाने के कारण कई गांव टापू बने हुए हैं क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव आऊवा जिसके चारों और नदियां पूरे वेग से बह रही है कल रात्रि को फिर तेज बरसात के कारण नदियों में प्रवाह तेज हो गया है । मुख्य मार्ग पर गोगिया बाला पुल निर्माण अधूरा पडा है वहा अस्थाई रूप से बनाया सड़क मार्ग बह जाने से जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है लोग मजबुरन जान जोखिम में डाल कर लकड़ी की सीडी से पल पार कर रहे है ।
वहीं प्रशासन लापरवाही की पोल सामने आ रही है । क्षेत्र के फुलाद और चिरपटिया बांध में भी तेजी से पानी की आवक हो रही है।
0 टिप्पणियाँ