BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

गरीबो के आशियाने उजड़े की कगार पर प्रशासन बेखबर-NEWS27NETWORK


गरीबो के आशियाने उजड़े की कगार पर प्रशासन बेखबर

सोजतरोड़( पाली)

सोजत रोड के निकटवर्ती  सीसरवादा गांव के बावरियों की ढाणी में कच्चे मकानों के आसपास पानी भर गया  शनिवार को शुरू हुई बारिश से हेमाराम बावरी तीलोक राम के मकान के आसपास  पानी भर गया जिससे उनके आशियाना गिरने का खतरा मंडरा रहा है वहीं हेमाराम बावरी ने बताया कि आज दिन तक उन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा हमें नहीं मिला है जिससे हमारे परिवार मजबुरन खुले आसमान के नीचे आज भी जीवन यापन कर रहा है वहीं 81 वर्षीय तिलोक राम बावरी का  कच्चा मकान भी गिरने की अवस्था में है व बिजली के तार मीटर के पास खुले होने की वजह से कभी भी करंट मकान में करंट फैलने से बड़ा हादसा हो सकता है ।

News27rajasthan पाली
REPOTER-बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ