BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

अंडरब्रिज बने आफत फिर फसी बोलेरो

रेल्वे अंडरब्रिज बने आफत फिर फसी बोलेरो

सोजत रोड (पाली)

फाइल फोटो 

 रेलवे द्वारा बनाये गए अंडरब्रिज की तकनीक आफत बन कर लोगो के सामने आ रही है बारिश के समय हर अंडरब्रिज में पानी भर जाने से लोगो को आवागमन में भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है लोगो को गंतव्य तक जाने में मजबूरन इन मार्गो का सहारा लेना पड़ रहा है ऐसा ही वाकिया पिछले सोमवार की सुबह रोडवेज बस बगड़ी नगर के अंडर ब्रिज में भरा पानी में फसी गई ।
सिरियारी से जयपुर तक चलने वाली यह रोडवेज की बस 6.45 पर बगड़ी आती है आज सुबह भी यह बस रेलवे अंडरब्रिज में पहंची ओर जैसे ही पानी मे डाली तो पानी अधिक होने पर बस को पानी मे ही रोकना पड़ा । ऐसा ही घटना गुरुवार को सामने आया इसी अंडरब्रिज में बोलेरो गाड़ी फस गई लोगो ने ततपरता दिखाते हुए फसे लोगो को गाड़ी सहित टेक्टर की मदद से खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला ।अगर रेल्वे द्वारा कोई मजबूत कदम नही उठाया गया तो लोगो को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है । ओर अक्सर हादसे का भय बना रहता है ।

News27rajasthan
 बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ