दशा माता माता की पूजा अर्चना कर मांगी खुशहाली
सोजत पाली
सोजत रोड सहित आसपास के गांवों की महिलाओं ने पीपल को सूत का धागा बांधकर परिक्रमा की
वही दशा माता का व्रत रखकर पूजा अर्चना कर कथा का श्रवण किया।
परिवार की दशा को सुधारने और खुशहाली के लिए महिलाओं ने बुधवार को दशा माता का व्रत रखकर पूजन किया।
सोजत रोड सहित आस-पास के गांव में अलग-अलग जगह में हुए पूजन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
महिलाओं ने पीपल के पेड़ का पूजन कर उस पर कच्चा सूत लपेटकर परिक्रमा की।
व दशा माता की कथा भी सुनी।
महिलाओं ने घर की खुशहाली के लिए व्रत रखा।
पीपल का पूजन करने से इसे पीपल दशा भी कहा जाता है।
दशा माता का व्रत रखकर पूजन कर महिलाएं घर-परिवार की दशा अच्छी रहने, संकटों से मुक्ति मिलने और परिवार के सुख की कामना की।
बाबूलाल पंवार सोजत रोड



0 टिप्पणियाँ