झूठी अफवाह फैलाने के मामले में दो गिरफ्तार
पाली
जिले के कोतवाली पुलिस ने खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के घेनड़ी की झूठी कोरोना पोजेटिव बताकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी अशोक पुत्र गोरधन लाल घांची व भोपेन्द्र पुत्र रामलाल घांची निवासी पाली को गिरफ्तार किया है कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन ने बताया की दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह में गेंदड़ी में 2 कोरोना पोजेटिव को जयपुर रैफर करने की झूठी अफवाह फैलाई थी इस मामले में गम्भीरता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है ।
News27rajsthan की पाठकों को ये सलाह है की अफवाह नही फैलावे कोई भी खबर वायरल करने से पहले पुख्ता जानकारी जरूर करें और अगर आवश्यक हो तो ही आगे भेजे फालतू की अफवाहों पर घ्यान न दे ।
रिपोर्टर- रमेश दायमा
पाली
जिले के कोतवाली पुलिस ने खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के घेनड़ी की झूठी कोरोना पोजेटिव बताकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी अशोक पुत्र गोरधन लाल घांची व भोपेन्द्र पुत्र रामलाल घांची निवासी पाली को गिरफ्तार किया है कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन ने बताया की दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह में गेंदड़ी में 2 कोरोना पोजेटिव को जयपुर रैफर करने की झूठी अफवाह फैलाई थी इस मामले में गम्भीरता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है ।
News27rajsthan की पाठकों को ये सलाह है की अफवाह नही फैलावे कोई भी खबर वायरल करने से पहले पुख्ता जानकारी जरूर करें और अगर आवश्यक हो तो ही आगे भेजे फालतू की अफवाहों पर घ्यान न दे ।
रिपोर्टर- रमेश दायमा


0 टिप्पणियाँ