BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

शिवपुरा पुलिस ने 11लाख मूल्य की अवैध डोडा पोस्त की बरामद तस्कर हुए फरार

सोजत पाली
शिवपुरा पुलिस ने इनोवा में 11लाख के अवैध डोडा पोस्त व इनोवा गाड़ी को किया जप्त तस्कर फरार

जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल सोजत पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार के निर्देशन में लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्रवाई कर 143 ,49 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व इनोवा जप्त की गई
शिवपुरा थाना अधिकारी अमराराम ने बताया की मुखबिर की सूचना अनुसार जाडन मारवाड़ जंक्शन रोड पर नाकाबंदी की नाकाबंदी के दौरान मारवाड़ जंक्शन की तरफ से आई इनोवा नंबर जीजे 09 एडब्ल्यू 2427 को रुकने का इशारा किया तो इनोवा चालक इस इनोवा को वापस मारवाड़ जंक्शन की तरफ घुमा कर ले जाने लगा जिस पर पुलिस द्वारा पीछा करने पर इनोवा में सवार दोनों युवक इनोवा को छोड़कर अंधेरे व कटीली झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गये जिस पर इनोवा गाड़ी की तलाशी ली गई तो इनोवा में कुल 11 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 143 , 49 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला जो जप्त किया जाकर प्रकरण दर्ज कर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अग्रिम अनुसंधान सीमा जाखड़ थाना अधिकारी पुलिस थाना सोजत रोड के जिम्मे किया गया।
यह थे टीम में शामिल
 शिवपुरा थाना अधिकारी अमराराम, ए एस आई भवानी सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह ,कांस्टेबल संजय चौधरी, सोभराज, गजराज, भीकाराम, शंकरलाल, गोपाराम सहित टीम में शामिल थे ।



REPOTER-बाबूलाल पंवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ