बैंक से रुपए निकालने वाले उपभोक्ताओ से सोशल डिस्टेसिंग की पालना हेतु की समजाइस लापरवाही पर थानाधिकारी दिखी सख्त
सोजत पाली
सोजत रोड में कोरोना के चलते लॉक डाउन की हो रही पालना
थानाधिकारी सीमा जाखड़ की पूरी टीम हर गली मोहल्ले में गश्त करती नजर आ रही है।
थानाधिकारी जाखड़ को गश्त करते देख अन आवश्यक रूप से घूमते लोग दौड़ते नजर आ रहे हैं
सोजत रोड कस्बे के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा पर बुधवार को बैंक से रुपए निकलवाने उपभोक्ता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में लापरवाही को लेकर सख्त नजर रखते हुए पालना की समजाइस की गई ।
सरकार के विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों के खाते में रकम भेजी है
इसे निकालने के लिए बुधवार को सुबह से ही लोग बैंकों में पहुंचने लग गई हैं जिसके कारण बैंकों के बाहर भीड़ एकत्रित हो रही है।
हालांकि बैंकों के अंदर एक बार में 5 लोगों को ही जाने दिया जा रहा है और उनके बीच दूरी भी बनाए रखी गई है।
लेकिन बैंकों के बाहर उपभोक्ताओं की लंबी लंबी कतारों ज्यादा भीड़ देखने को नजर आई और जमकर नियम टूटते नजर आते देख मौके पर सोजत रोड थाना अधिकारी सीमा जाखड़ पहुंची व लोगों से समझाइश करती नजर आई कि एक दूसरे से दूरी बनाए रखें व लाइन में खड़े महिलाएं व पुरुष को मुंह पर मास्क लगाकर खड़े होने की बात कहती रही ।
बाबूलाल पंवार सोजत रोड
0 टिप्पणियाँ