सोजतरोड़ पुलिस की कार्यवाहीअवैध शराब के 288 पव्वो सहित एक गिरफ्तार
सोजत पाली
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल वृताधिकारी सोजत डॉ हेमन्त कुमार के निकटतम सुपरविजन में कोरोना वायरस ( COVID - 19 ) के प्रकोप से बचाव हेतु लागु लॉक डाउन की पालना के दौरान जिला हाजा मे बढती अवैध शराब की स्टॉक एवं ब्रिकी को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही थानाप्रभारी सीमा जाखड ने बताया की सोजतरोड थाना हाजा एवं डीएसटी की टीम द्वारा अवैध शराब के 288 पवें ( 06 ) पेटी देशी शराब के जप्त कर कार्यवाही की गयी । लॉकडाउन के दौरान शराब की ब्रिकी बंद होने रूप से स्टॉक कर मंहगे दामों में बैचने की फिराक में थे । सोजत सर्कल पिछले 10 दिन में अवैध डोडा अफीम तस्करी एवं अवैध शराब की जब्ती में लगातार 8 वीं कार्यवाही है।
जिससे तस्करों के हौसले परस्त होगे एवं आमजन में पुलिस विश्वास बढ़ेगा । डीएसटी टीम सदस्य ओमप्रकाश हेड कांस्टेबल राधेश्याम की सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता ग्राम रेन्दड़ी की सहरद में सुनसान जगह पर स्थित कुए के पास खेत पर दबिश दी जाकर सघनता से तलाश की गई तो खेत की बाड़ में छुपायी हई 06 पेटी देशी शराब की मिली जिसे जब्त किया गया । मौके पर उपस्थित खेत मालिक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकड़कर कर नाम पता पूछा तो बहादुर पुत्र विजयसिंह जाति चारण निवासी रेन्दड़ी पाली होना बताया जिसे अवैध शराब के बारे पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसे मौके से गिरफतार किया गया ।
यह थे टीम टीम में शामिल
सीमा जाखड़ थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत रोड़ ओमप्रकाश हैड कानि डीएसटी टीम, बलराम, नाथूराम किशोर कुमार सुभाष राजेंद्र कुमार राधेश्याम सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे ।
रिपोर्टर- बाबूलाल पवार सोजत रोड
सोजत पाली
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल वृताधिकारी सोजत डॉ हेमन्त कुमार के निकटतम सुपरविजन में कोरोना वायरस ( COVID - 19 ) के प्रकोप से बचाव हेतु लागु लॉक डाउन की पालना के दौरान जिला हाजा मे बढती अवैध शराब की स्टॉक एवं ब्रिकी को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही थानाप्रभारी सीमा जाखड ने बताया की सोजतरोड थाना हाजा एवं डीएसटी की टीम द्वारा अवैध शराब के 288 पवें ( 06 ) पेटी देशी शराब के जप्त कर कार्यवाही की गयी । लॉकडाउन के दौरान शराब की ब्रिकी बंद होने रूप से स्टॉक कर मंहगे दामों में बैचने की फिराक में थे । सोजत सर्कल पिछले 10 दिन में अवैध डोडा अफीम तस्करी एवं अवैध शराब की जब्ती में लगातार 8 वीं कार्यवाही है।
जिससे तस्करों के हौसले परस्त होगे एवं आमजन में पुलिस विश्वास बढ़ेगा । डीएसटी टीम सदस्य ओमप्रकाश हेड कांस्टेबल राधेश्याम की सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता ग्राम रेन्दड़ी की सहरद में सुनसान जगह पर स्थित कुए के पास खेत पर दबिश दी जाकर सघनता से तलाश की गई तो खेत की बाड़ में छुपायी हई 06 पेटी देशी शराब की मिली जिसे जब्त किया गया । मौके पर उपस्थित खेत मालिक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकड़कर कर नाम पता पूछा तो बहादुर पुत्र विजयसिंह जाति चारण निवासी रेन्दड़ी पाली होना बताया जिसे अवैध शराब के बारे पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसे मौके से गिरफतार किया गया ।
यह थे टीम टीम में शामिल
सीमा जाखड़ थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत रोड़ ओमप्रकाश हैड कानि डीएसटी टीम, बलराम, नाथूराम किशोर कुमार सुभाष राजेंद्र कुमार राधेश्याम सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे ।
रिपोर्टर- बाबूलाल पवार सोजत रोड


0 टिप्पणियाँ