स्वास्थ्य विभाग टीम ने ग्रामीणो क्षेत्र में की स्केनिंग
मारवाड़ जंक्शन पाली
उपखण्ड मारवाड़ के ग्राम पंचायत पाँचेटिया के अंतर्गत आने वाले गांव वाडिया गुड़ा हिंदू सहित कई स्थानों का सर्वे टीम ने की स्क्रीनिंग की ।
वाडिया गांव में बाहर से आए लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाँचेटिया में कार्यरत स्टाफ व मेल नर्स शेषाराम के नेतृत्व पूरी हेल्थ टीम के सहयोग से उचित परामर्श देते हुए कोरेन्टन किया गया । एवं थर्मल स्कैनर से शरीर का तापमान जांचा गया और लोगो से स्वास्थ्य के बारे उनका हॉल चाल पूछा साथ लोगो को कोरोना के बचाव के बारे में प्रसाविका सिमा प्रजापत ने लोगो को हाथ धोने के सात प्रकार के स्टेप बताये ओर विष्णु कँवर आशा ने ग्राम के लोगो को मास्क पहने के बारे में पूरी जानकारी दी साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता देवी द्वारा हाथों को सेनिटाइज करने की समझाइश की गई ।आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई । मेल नर्स शेषाराम ने बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार अग्रिम आदेश तक ग्राम पंचायत पाँचेटिया के आस पास के गांवों में सर्वे का कार्य चल रहा है वाडिया के बाद भिंमालिया,पाँचेटिया,ओर गुडॉ हिन्दू में भी सर्वे किया जाएगा ।
मारवाड़ जंक्शन सुरेश पँवार
मारवाड़ जंक्शन पाली
उपखण्ड मारवाड़ के ग्राम पंचायत पाँचेटिया के अंतर्गत आने वाले गांव वाडिया गुड़ा हिंदू सहित कई स्थानों का सर्वे टीम ने की स्क्रीनिंग की ।
वाडिया गांव में बाहर से आए लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाँचेटिया में कार्यरत स्टाफ व मेल नर्स शेषाराम के नेतृत्व पूरी हेल्थ टीम के सहयोग से उचित परामर्श देते हुए कोरेन्टन किया गया । एवं थर्मल स्कैनर से शरीर का तापमान जांचा गया और लोगो से स्वास्थ्य के बारे उनका हॉल चाल पूछा साथ लोगो को कोरोना के बचाव के बारे में प्रसाविका सिमा प्रजापत ने लोगो को हाथ धोने के सात प्रकार के स्टेप बताये ओर विष्णु कँवर आशा ने ग्राम के लोगो को मास्क पहने के बारे में पूरी जानकारी दी साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता देवी द्वारा हाथों को सेनिटाइज करने की समझाइश की गई ।आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई । मेल नर्स शेषाराम ने बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार अग्रिम आदेश तक ग्राम पंचायत पाँचेटिया के आस पास के गांवों में सर्वे का कार्य चल रहा है वाडिया के बाद भिंमालिया,पाँचेटिया,ओर गुडॉ हिन्दू में भी सर्वे किया जाएगा ।
मारवाड़ जंक्शन सुरेश पँवार


0 टिप्पणियाँ