BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

शिवपुरा थाना पुलिस ने 3 किलो 600 ग्राम अफीम ओर 8 किलो ग्राम डोडा सहित 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

शिवपुरा थाना पुलिस ने 3 किलो 600 ग्राम अफीम ओर  8 किलो ग्राम डोडा सहित 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

पाली

 कोरोना महामारी लॉक डाउन के मध्य नजर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटेकी एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेगवाल के आदेश अनुसार लॉक डाउन के मध्य जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के विशेष अभियान के अंतर्गत सोजत  वृताधिकारी  हेमंत कुमार के सुपरविजन में शिवपुरा थाना अधिकारी अमराराम मय जाप्ता द्वारा लोकल ओर स्पेशल एक्ट में कार्यवाही कर   विश्नोइयों की ढाणी सरहद के एक खेत के रहवासी मकान से 3,किलो 600 ग्राम अफीम ओर 8 किलो पोस्ट डोडा, 2 स्कार्पियो गाड़ी, 3 फर्जी नम्बर प्लेट,  एक बंदूक, 5 जिंदा कारतूस बरामद कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार विशनोई की ढाणी के  सरहद भानिया  के एक खेत पर मुखबिर की सूचना से शिवपुरा थाना की  लोकल ओर स्पेशल एक्ट की कार्यवाही में इन तस्करों को पकड़ा गया पुलिस ने तस्करों से अफीम ,डोडा,ओर 2 स्कार्पियो गाड़ी, बन्दूक बरामद की । इस सप्ताह सोजत वृत की पांचवीं कार्यवाही है ।
जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आगे की अनुसन्धान ओर कार्यवाही जारी है ।

मारवाड़ जंक्शन सुरेश पंवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ