BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

अज्ञात कारणों से कृषि कुएं पर लगी आग कड़ी मशकत से पाया काबू

अज्ञात कारणों से कृषि कुएं पर लगी आग।

 कृषि कुएं पर सैकड़ों पेड़ और बाड़े जलकर हुई राख ।

मारवाड़ जंक्शन पाली



जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड में आगजनी की इस सप्ताह में  तीसरी बड़ी आगजनी की घटना है, आज मारवाड़ जंक्शन के निकट नरसिंह पुरा गांव के एक कृषि कुएं पर अचानक अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी, सूचना से ग्रामीण मौके पर दौड़े और आग बुझाने के जतन आरंभ  किये, ग्रामीणों की सूचना से मारवाड़ जंक्शन तहसीलदार सुरेंद्र कुमार एवं थानाधिकारी गोपाल विश्नोई के निर्देश से मय जाप्ता आगजनी घटनास्थल पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया प्रशासनिक अधिकारियों के सूचना से इसाली एचपीसीएल लिमिटेड से आग बुझाने के वाहन घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गौरतलब रहे कि उपखंड मारवाड़ जंक्शन में आज भी आग बुझाने के वाहन नहीं है जिस कारण ग्रामीणों को भारी मुसीबतों  होती है ।शुक्रवार को लगी अचानक इस आग से सैकड़ों पेड़ और कृषि फार्म हाउस पर लकड़िया बाड़े जलकर राख हो गए ।

 मारवाड़ जंक्शन पाली सुरेश पवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ