मारवाड़ जंक्शन से होकर गुजर रहा सैकड़ों मजदूरों का समूह
400 किलोमीटर पैदल सफर कर पहुचे अभी सेकड़ो किलोमीटर का सफर है बाकी
मारवाड़ जंक्शन पाली
बाइट-राहगीर मजदूर जो लम्बी यात्रा पर है
कोरोना महामारी ओर प्रदेश लोक डाउन के बीच मारवाड़ जंक्शन पाली से होकर सोमवार सुबह सैकड़ों मजदूर सड़कों पर पैदल सफर कर रहे थे । मीडिया कर्मियों द्वारा जब इनसे जानकारी की तो उन्होंने बताया कि यह पोखरण के आगे से पैदल चलकर आए हैं और उज्जैन जा रहे हैं करीब 100 से अधिक तीन टुकड़ियों में यह मजदूर अपने गांव अपने घरों की ओर पैदल ही सफ़र कर रहा है सिर पर बोझ लिए नन्हे नन्हे बच्चो को गोदी में लिए मजदूरों का यह समूह अपने घरों की ओर प्रस्थान कर रहा है लोक डाउन और कोरोनो महामारी में इन मजदूर वर्ग को कहीं से कोई राहत नहीं मिल पा रही मारवाड़ जंक्शन पहुंचने पर स्थानीय समाजसेवियों ने सोशल डिस्टेंस में रखकर इनको अल्पाहार दिया मुख्य हाईवे नंबर 61 और 62 हाईवे पर सैकड़ों की तादाद में यह मजदूर वर्ग अपने घरों की ओर पैदल ही प्रस्थान कर रहा है ।
टीम- News27rajasthan
रिपोर्ट-सुरेश पंवार
400 किलोमीटर पैदल सफर कर पहुचे अभी सेकड़ो किलोमीटर का सफर है बाकी
मारवाड़ जंक्शन पाली
बाइट-राहगीर मजदूर जो लम्बी यात्रा पर है
कोरोना महामारी ओर प्रदेश लोक डाउन के बीच मारवाड़ जंक्शन पाली से होकर सोमवार सुबह सैकड़ों मजदूर सड़कों पर पैदल सफर कर रहे थे । मीडिया कर्मियों द्वारा जब इनसे जानकारी की तो उन्होंने बताया कि यह पोखरण के आगे से पैदल चलकर आए हैं और उज्जैन जा रहे हैं करीब 100 से अधिक तीन टुकड़ियों में यह मजदूर अपने गांव अपने घरों की ओर पैदल ही सफ़र कर रहा है सिर पर बोझ लिए नन्हे नन्हे बच्चो को गोदी में लिए मजदूरों का यह समूह अपने घरों की ओर प्रस्थान कर रहा है लोक डाउन और कोरोनो महामारी में इन मजदूर वर्ग को कहीं से कोई राहत नहीं मिल पा रही मारवाड़ जंक्शन पहुंचने पर स्थानीय समाजसेवियों ने सोशल डिस्टेंस में रखकर इनको अल्पाहार दिया मुख्य हाईवे नंबर 61 और 62 हाईवे पर सैकड़ों की तादाद में यह मजदूर वर्ग अपने घरों की ओर पैदल ही प्रस्थान कर रहा है ।
टीम- News27rajasthan
रिपोर्ट-सुरेश पंवार



0 टिप्पणियाँ