BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

सोजत पुलिस व जिला स्पेशल सेल की सयुक्त कार्यवाही में किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

सोजत पुलिस व जिला स्पेशल सेल की सयुक्त कार्यवाही में किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
2 पिकअप एक थार जीप सहित 15 से अधिक दुपहिया वाहनों के चार लोगों को किया गिरफ्तार

सोजत


ये है बरामद वाहनो की सूची


जिला पुलिस अधीक्षक पाली राहुल कोटोकी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल के निर्देशानुसार जिले में बढ़ती वाहन चोरीयो के खिलाफ किए जा रहे अभियान के तहत सोजत पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार के सुपर विजन में सोजत पुलिस व जिला स्पेशल टीम  ने रविवार को को बड़ी कार्यवाही करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोर गैंग के के मुख्य सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक दर्जन से अधिक मामलों का खुलासा कर हुए 15 से अधिक वाहन बरामद किए गए।   सीआई रामेश्वर लाल भाटी ने बताया क्षैत्र में बढ़ती दुपहिया एवं फोर व्हीलर वाहनों की चोरीयो को लेकर जिला पुलिस की स्पैशल टीम डीएसटी व सोजत थाना पुलिस के साथ साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों से 16 वाहन जब्त किए हैं इनमें से सोजत सिटी के मोड़ भट्टा इलाके पिछले दिनों हुई लोडिंग पिंकअप व थार जीप के अलावा जैतारण थाना क्षेत्र के आगेवा गांव से चुराई गई पिंक अप के साथ विभिन्न स्थानों से चुराई गई बाइकस शामिल है। पुलिस ने इन मामलों में आरोपी विजय सिंह रावत निवासी थड़िया बाडिया थाना बगड़ी महावीर सिंह रावत निवासी हरिपुर ओम सिंह रावत निवासी खीमल थाना रायपुर व सुखदेव सिंह रावत निवासी कनेर का बाड़िया थाना रायपुर को गिरफ्तार किया है।
 
पूछताछ में यह हुए खुलासे

सीआई रामेश्वर लाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी विजय सिंह आला दर्जे का शातिर वाहन चोर हैं जो एक गिरोह का संचालन करता है तथा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर उनको औने पौने दामों में बेचकर मौज मस्ती करता है वारदात के दौरान आरोपी मकान के बाहर खड़े वाहनों को तार के द्वारा उनके लॉक खोलकर चोरी कर लेते हैं इन्होंने अजमेर पाली जालोर व सिरोही जिला में वारदात को अंजाम दिया है।
   
      यह थे टीम में

इस टीम में सीआई रामेश्वर लाल भाटी,जिला प्रभारी स्पेशल साइबर सेल के उपनिरीक्षक राज दीपेंद्र सिंह,मुख्य,आरक्षी गौतम आचार्य साइबर सेल पाली, मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश पाली, मुख्य आरक्षी जैसा राम जैतारण, मुख्य आरक्षी बिंजा राम सोजत, मुख्य आरक्षी शेर सिंह  सोजत के अलावा सोजत के सेकंड अधिकारी उपनिरीक्षक मोहन सिंह,एएसआई किशनाराम जैतारण,चंडावल चौकी प्रभारी मादाराम,सोजत कांस्टेबल दिलीप, बिंजाराम,जसवंत सिंह, अशोक,किशोर,डूंगरराम,नाथूराम, महेंद्र आदि शामिल थे ।

रिपोर्टर-नत्थाराम बोराणा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ