BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

मारवाड़ जंक्शन के भगवानपूरा चोराये पर ठहरा करीब 45 लोगों का समूह

 मारवाड़ जंक्शन के भगवानपूरा  चोराये पर ठहरा करीब 45 लोगों का समूह

मारवाड़ जंक्शन पाली


मारवाड़ जंक्शन के भगवानपूरा  चोराये पर ठहरा करीब 45 लोगों का समूह
 मारवाड़ जंक्शन होकर निकला यह  पैदल युवकों व युवतियों का समूह।
 जैसलमेर से पैदल यात्रियों का समूह पहुंचा मारवाड जंक्शन के भगवानपुरा गांव में ।
सूचना मिलते ही उपखंड स्तर से सभी आला अधिकारी पहुंचे मौके पर ।
पैदल समूह में सभी लोगो का स्किनीग कर स्वास्थ्य रिपोर्ट ली जानकारी।
उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कुलदीप सिंह पहुंचे भगवानपूरा।
 नन्हे नन्हे बच्चों भी सिर पर बोझ लिए 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर घरों की ओर लौट रहा सैकड़ों लोगों का यह समूह।
राहत ओर खाद्य सामग्रियों प्रदान की ग्रामवासियों ने।

रिपोर्टर- सुरेश पंवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ