पेड़ पर झूल युवक ने की आत्महत्या
सोजत पाली
सोजतरोड थाना क्षेत्र के बोरनड़ी गांव के गौचर भूमि में बुधवार सुबह एक युवक ने झालकी़ पर फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली।सूचना पर हैड कांस्टेबल मीठालाल,कांस्टेबल कल्याण,मुकेश कुमार,सुभाष बोरनड़ी पहूंचे।पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके पास से मोबाईल मिला।इस पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी।सूचना पर परिजन मोके पर पहूंचे।युवक की पहचान हरियामाली निवासी मुकेश कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र घनश्यामलाल हरिजन के रूप में हुई।परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक सुबह 8 बजे घर से निकला था।आत्म हत्या के कारणों को खुलासा नहीं हो पाया।पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।पुलिस ने सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय में शव को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।
रिपोर्टर-बाबूलाल पंवार


0 टिप्पणियाँ