अखिल भारतीय घांची समाज भवन हरिद्वार ट्रस्ट की और से प्रधानमंत्री सहायता कोष में 5 लाख 25 हजार रुपए का सहायता राशि का चेक कलेक्टर को सौपा
सोजत पाली
कोराना वायरस के संक्रमण के चलते भारत लाॅकडाउन के तहत गरीब, असहाय तथा जरूरतमंद परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय घाँची समाज भवन हरिद्वार ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड के नाम से 5 लाख 25 हजार रुपए का चैंक पाली जिला कलेक्टर दिनेश चन्द्र जैन को सौंपा गया। इस अवसर पर पाली सभापति रेखा भाटी,राकेश भाटी,संस्था महासचिव नारायणलाल राठौड़, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोलंकी कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल पँवार, पारस भाटी,वालाराम पँवार, मोहन भाटी,कैलाश राठोङ, आनंद सोलंकी,बाबुलाल पँवार सहित आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्टर- नथाराम बौराणा
सोजत पाली
कोराना वायरस के संक्रमण के चलते भारत लाॅकडाउन के तहत गरीब, असहाय तथा जरूरतमंद परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय घाँची समाज भवन हरिद्वार ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड के नाम से 5 लाख 25 हजार रुपए का चैंक पाली जिला कलेक्टर दिनेश चन्द्र जैन को सौंपा गया। इस अवसर पर पाली सभापति रेखा भाटी,राकेश भाटी,संस्था महासचिव नारायणलाल राठौड़, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोलंकी कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल पँवार, पारस भाटी,वालाराम पँवार, मोहन भाटी,कैलाश राठोङ, आनंद सोलंकी,बाबुलाल पँवार सहित आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्टर- नथाराम बौराणा


0 टिप्पणियाँ