BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

अनाधिकृत व गैर अनुमति खुली 6 दुकानों को किया गया सीज

अनाधिकृत  व गैर अनुमति खुली 6 दुकानों को किया गया सीज

सोजत पाली


शहर लाॅक डाउन के दौरान प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री करने तथा अनाधिकृत दुकानों के खोलने की लगातार आ रही शिकायतों के निस्तारण हेतु विभाग द्वारा संघन अभियान चलाकर दुकानों को सीज करने की कार्यवाही की गई। उपखंड अधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर दौलत राम चौधरी ने बताया कि लाॅक डाउन के दौरान प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री एवं अनाधिकृत दुकाने खोलने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद गुरुवार को नायब तहसीलदार भागीरथ चौधरी मय प्रशासनिक टीम भूवनेश प्रसाद अधिशाषी अधिकारी रवि खन्ना,पुलिस एवं नगरपालिका की टीम ने सोजत के मेन बाजार में दुकानों का औचक निरीक्षण करने के साथ ही  बालाजी काम्प्लेक्स के नीचे स्थित जय श्री फैशन,राजपोल गेट के अंदर मदनलाल पुत्र गोविंद राम, देवजी के बास धीरज ज्वेलर्स,धान मंडी स्थित पूरी पान भंडार, जुम्मा मस्जिद के निचे स्थित,फिटवेल टेलर्स,बिलाडिया गेट स्थित कबाड़ी व्यवसायी  सोहन लाल खटीक पुत्र शिवनाथ की दुकाने गैर अनुरूप  खुली मिलने तथा प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री करने पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अंतर्गत दुकानों को सीज किया गया साथ ही दुकानदारों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों को कठोरता पूर्वक पालना करने की हिदायत दी गई निरीक्षक के दौरान वहां पर एक से अधिक सवारी पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इसकी कार्य करते हुए आम नागरिकों को दुकानदारों को लाॅक डाउन की पालना तथा सोसियल डिस्टेंस की पालना हेतु पाबंद किया गया।

रिपोर्टर-नत्थाराम बोराणा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ