BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बगड़ी नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 80 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद मोके पर 500 लीटर वाश नष्ट किया

80 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद मोके पर 500 लीटर वाश नष्ट किया

सोजत पाली
#NEWS27RAJASTHAN

फोटो -वाश नष्ट करती पुलिस टीम

बगड़ी नगर थानाप्रभारी के नेतृत्व में हथकड़ी शराब माफिया पर इस सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्यवाही

 पुलिस अधीक्षक पाली राहुल कोटोकी आईपीएस के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पाली रामेश्वर लाल के अनुसार निर्देशानुसार एवं वृताधिकारी सोजत हेमंत कुमार आरपीएस के निकटतम सुपर विजन में  पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई में शुक्रवार को 80 लीटर अवैध  हथकड़ी शराब बरामद की गई एवं मोके पर ही करीब 500 लीटर वॉश नष्ट किया गया । थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया  हल्का गस्त करते हुए सतरंगिया तिराहा पर पहुंचे जहां पर पूर्व से गए हुए कांस्टेबल इंद्रराज  468 नंदलाल 1666 नजरिया टेलीफोन बताया कि निचला लाखों के खेत नाले में हथकड़ी शराब की भट्टियां चल रही है वगैरा इतला पर भीयाराम 1234  व  राधेश्याम 1193 चालक राजकुमार 1236 मय जाप्ता  निचला लाखों के खेत नाले में पहुंचे तो तीन शख्स अपने हाथ में आसमानी सफेद रंग के जरीकेन लेकर आते दिखाई दिए जो पुलिस को आता देखकर तीनों शख्स जरीकेन को पटक कर पहाड़ियों की तरफ भाग गए जिनकी पहचान रमेश सिंह पुत्र  हरिसिंह सुमेर सिंह पुत्र  हरिसिंह महेंद्र सिंह पुत्र उदयसिंह जाति गण रावत निवासी गण लाखों का खेत निचला के रूप में कि गई है । जाब्ता के पहाड़ियों की तरफ गए मगर घनी झाड़ियों व पहाड़ी इलाका होने से उक्त शख्स भागने में सफल रहे ।
पुलिस ने 80 लीटर अवैध हथकड़ी शराब जप्त किया एवं इलाके में स्थित अवैध हथकड़ी शराब की भटिया को खोजकर करीब 500 लीटर वॉश नष्ट किया ।एवं आरोपी रमेश सिंह पुत्र हरिसिंह सुमेरसिंह पुत्र हरीसिंह महेंद्रसिंह पुत्र उदयसिंह जातिगत रावत निवासी गण लाखों का खेत निचला के विरुद्ध जुर्म धारा 16/ 54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया अवैध कच्ची हथकड़ी शराब के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाकर पिछले 4 दिनों में 3 प्रकरण दर्ज कर करीब 100 लीटर अवैध हथकड़ी शराब  बरामद की गई एवं एक को गिरफ्तार किया गया एवं अवैध हथकड़ी शराब की भरते हुए करीब 1000 लीटर वॉश नष्ट किया गया था अवैध शराब के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।

 गठित टीम

थानाप्रभारी सुरजाराम
भीयाराम मु आ 1234 राधेश्याम 1193  इंद्रराज  468  देवाराम  1203  नंदलाल  1666  स्योदनराम 673 राजकुमार चालक 1236 का विशेष सहयोग रहा ।

टीम- news27rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ