पुलिस अधीक्षक ने सोजत उप अधीक्षक व टीम की हौशला अफजाई कर दी बधाई
सोजत पाली
पाली जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने वृत्ताधिकारी सोजत डॉ हेमन्त कुमार द्वारा पिछले 3 दिनों में लगातार दो कार्यवाहियों को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम को अपने कार्यालय में बुला कर बधाई दी ओर सोजत सर्कल के थाना शिवपुरा के थानाधिकारी अमराराम, थाना बगड़ी नगर के सुरजाराम ,ओर थाना मारवाड़ जंक्शन के थानाधिकारी गोपाल विश्नोई को उनके द्वारा की गई अवैध मादक पदार्थों के सीजर की कार्यवाही के लिए उनको पुरस्कृत करने को भी कहा।
बाबूलाल पंवार सोजत रोड
सोजत पाली
पाली जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने वृत्ताधिकारी सोजत डॉ हेमन्त कुमार द्वारा पिछले 3 दिनों में लगातार दो कार्यवाहियों को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम को अपने कार्यालय में बुला कर बधाई दी ओर सोजत सर्कल के थाना शिवपुरा के थानाधिकारी अमराराम, थाना बगड़ी नगर के सुरजाराम ,ओर थाना मारवाड़ जंक्शन के थानाधिकारी गोपाल विश्नोई को उनके द्वारा की गई अवैध मादक पदार्थों के सीजर की कार्यवाही के लिए उनको पुरस्कृत करने को भी कहा।
बाबूलाल पंवार सोजत रोड
1 टिप्पणियाँ
Nc
जवाब देंहटाएं