BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

मकान की बालकनी गिरी बड़ा हादसा टला

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय

सोजत पाली


मकान की बालकनी गिरी कोई हताहत नहीं
सोजत रोड में  कन्या देवी पत्नी मंगलदास पुरानी सब्जी मंडी वार्ड संख्या 20 में सुबह मकान की बालकनी गिर गई ।बड़ा हादसा टला
मगर गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ बताया जा रहा है कि कन्या देवी हमेशा छत के नीचे बैठी रहती है।
  लेकिन आज भी सुबह के समय कन्या देवी बालकनी के नीचे बैठी थी मगर जैसे ही कन्या देवी वहां से उठकर सुबह 9 बजे मकान के अंदर गई तब मकान की बालकनी गिर गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था
जैसे ही बालकनी गिरी मौके पर वार्ड पंच मनोज त्रिवेदी, प्रेमदास ,राजेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, गजेंद्र त्रिवेदी, कालूराम बेरवा मौके पर पहुंचे कन्या देवी की उम्र लगभग 80 वर्ष बताई जा रही है । लोग कहने लगे की  जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत यहां सिद्ध होती है ।

बाबूलाल पंवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ