BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

आईएफडब्ल्यूजे ने एसडीएम को मुख्यमंत्री गहलोत के नाम भेजा ज्ञापन ,लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को भी पचास लाख रूपयें की बीमा योजना में शामिल करने की मांग

आईएफडब्ल्यूजे ने एसडीएम को मुख्यमंत्री गहलोत के नाम भेजा ज्ञापन
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को भी पचास लाख रूपयें की बीमा योजना में शामिल करने की मांग

सोजत पाली

इंडियन फैडरैशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस उपखंड सोजत द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपजिला कलक्टर दौलतराम चौधरी को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मेल भेज लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया कर्मियों को पचास लाख की बीमा योजना में सम्मिलित करने की पुरजोर मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान प्रदेशवासियों के बचाव के लिए उठाए गए सराहनीय कदमों तथा हाल ही में जनता की रक्षार्थ कार्यरत कर्मचारी, संविदा, मानदेय कर्मचारियों के लिए पचास लाख रूपयें के बीमा योजना की घोषणा किए जाने पर बधाई प्रेषित करते हुए बताया कि कोविड़ - १९ जैसी वैश्विक महामारी से लड़ाई में संविदा, मानदेय कर्मचारियों के साथ साथ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार, मीड़िया कर्मियों जगत भी पूरी तरह से तत्परता से जुटा हुआ है। अपने स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा की चिंता किए बिना दिन-रात विभिन्न स्थानों, क्षेत्रो में कार्यरत है। सरकार द्वारा जनपयोगी सूचनाओं, गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाकर इस कार्य में उतनी ही क्षमता से लगा हुआ हैं, जितने की अन्य। पत्रकारो को भी कोविड-१९ के संक्रमण का खतरा उतना ही हैं जितना अन्य को भी। ज्ञापन में पत्रकारो को भी पचास लाख रूपयें के बीमा योजना में शामिलकर सुरक्षा प्रदान कराने की पुरजोर मांग की गई। संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में सोजत उपखंड संघ अध्यक्ष कैलाश गहलोत, धन्नाराम परिहार, प्रकाश राठौड़, महावीर गहलोत, भुवनेश टांक, अशोक गहलोत, नत्थाराम बौराणा, दिलखुश गहलोत, ताराचंद गहलोत, मीठालाल पंवार, गजेन्द्र गहलोत, राजेंद्र शर्मा, सुंदर टांक, अशोक खींची, नरेन्द्रसिंह, बाबूलाल पंवार ,महेन्द्रसिंह, जीवाराम चौधरी, राकेश कुमार, हरिश गहलोत, रमेश भट्ट, रामेश्वर चौहान, धनपत गहलोत, मोहित व्यास, उगमराज चौहान, महेन्द्र कुमार, देवेंद्र कुमार, जयनारायण सहित कई जर्नलिस्टस के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा ।

रिपोर्टर- बाबूलाल पंवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ