10 लाख की नकबजनी का पर्दाफ़ाश तीन गिरफ्तार
अपने ही घर मे प्रेमी की मदद से दिया चोरी को अंजाम
पाली
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटकी के आदेशनुसार ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के निर्देसनुसार ओर सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत कुमार के सुपरविजन में सोजत पुलिस द्वारा बडी चोरियों के खुलासे, ओर अपराधो के रोकधाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत इस बड़ी घटना नकबजनी का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली।
जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार गठित टीम बगड़ी थाना अधिकारी सुरजाराम ओर सोजत रोड थाना अधिकारी सीमा जाखड़ मय टीम द्वारा इस नकबजनी का खुलासा किया गया। सोनाराम सीरवी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए बगड़ी निवासी अपनी ही पुत्र वधु कंचन के निशानदेही मदद से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया पुलिस ने काल डिटेल्स के आधार पर गहन जांच में चोरी की मुख्य आरोपी, छोटूलाल पुत्र पुखराज मेगवाल निवासी सारँगवास, ओर लाडू नाथ पुत्र भवरनाथ निवासी कालबेलिया निवासी केलवाज ओर कंचन पत्नी बुद्धा राम निवासी वेरा बंदिया जालिया बगड़ी को गिरफ्तार किया ।
गौरतलब रहे कि पुलिस ने जानकारी दे बताया कि प्राथी की पुत्र वधु कंचन ओर छोटूलाल के बीच प्रेम प्रसंग था उसी ने सारी चोरी की वारदात का प्लान कर उक्त चोरी की योजना बनाई।
पुलिस ने नकबजनी के आरोपियों से शत प्रतिशत सोने चांदी के जेवरात ओर 50 हजार नकद बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किए।
गौरतलब रहे कि कोरोनो महामारी में सोजत क्षेत्र में यह लगातार 50 वी कार्यवाही है । इस नकबजनी में पुलिस द्वारा शत प्रतिशत जेवरात ओर नकदी बरामदगी की गई।
टीम- news27rajasthan पाली
अपने ही घर मे प्रेमी की मदद से दिया चोरी को अंजाम
पाली
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटकी के आदेशनुसार ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के निर्देसनुसार ओर सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत कुमार के सुपरविजन में सोजत पुलिस द्वारा बडी चोरियों के खुलासे, ओर अपराधो के रोकधाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत इस बड़ी घटना नकबजनी का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली।
जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार गठित टीम बगड़ी थाना अधिकारी सुरजाराम ओर सोजत रोड थाना अधिकारी सीमा जाखड़ मय टीम द्वारा इस नकबजनी का खुलासा किया गया। सोनाराम सीरवी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए बगड़ी निवासी अपनी ही पुत्र वधु कंचन के निशानदेही मदद से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया पुलिस ने काल डिटेल्स के आधार पर गहन जांच में चोरी की मुख्य आरोपी, छोटूलाल पुत्र पुखराज मेगवाल निवासी सारँगवास, ओर लाडू नाथ पुत्र भवरनाथ निवासी कालबेलिया निवासी केलवाज ओर कंचन पत्नी बुद्धा राम निवासी वेरा बंदिया जालिया बगड़ी को गिरफ्तार किया ।
गौरतलब रहे कि पुलिस ने जानकारी दे बताया कि प्राथी की पुत्र वधु कंचन ओर छोटूलाल के बीच प्रेम प्रसंग था उसी ने सारी चोरी की वारदात का प्लान कर उक्त चोरी की योजना बनाई।
पुलिस ने नकबजनी के आरोपियों से शत प्रतिशत सोने चांदी के जेवरात ओर 50 हजार नकद बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किए।
गौरतलब रहे कि कोरोनो महामारी में सोजत क्षेत्र में यह लगातार 50 वी कार्यवाही है । इस नकबजनी में पुलिस द्वारा शत प्रतिशत जेवरात ओर नकदी बरामदगी की गई।
टीम- news27rajasthan पाली


0 टिप्पणियाँ