अवैध बजरी खनन करते टेक्टर जब्त
खिंवाड़ा पाली
खिंवाड़ा पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एक टेक्टर मय टोली जब्त किया है asi सीताराम गोड़ ने बताया की शुक्रवार को सिवास क्षेत्र में बजरी भर रहे टेक्टर मालिक महेन्द्र पूरी पुत्र प्रहलाद पूरी पर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही कर अवैध बजरी खनन मामले में टेक्टर मय टोली जब्त की है पुलिस ने इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई है ।
रिपोर्टर- रमेश दायमा
खिंवाड़ा पाली
खिंवाड़ा पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एक टेक्टर मय टोली जब्त किया है asi सीताराम गोड़ ने बताया की शुक्रवार को सिवास क्षेत्र में बजरी भर रहे टेक्टर मालिक महेन्द्र पूरी पुत्र प्रहलाद पूरी पर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही कर अवैध बजरी खनन मामले में टेक्टर मय टोली जब्त की है पुलिस ने इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई है ।
रिपोर्टर- रमेश दायमा


0 टिप्पणियाँ