BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

चारे व पानी के अभाव में गौवंश पर संकट देश में चल रहे लॉक डाउन के बीच गोवंश की सुध लेने वाला कोई नहीं


चारे व पानी के अभाव में गौवंश पर संकट
देश में चल रहे लॉक डाउन के बीच गोवंश की सुध लेने वाला कोई नहीं

दौसा

जिले के लालसोट उपखंड में स्थित बिनौरी बालाजी के समीप  4000 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ी क्षेत्र में पानी व चारे के अभाव से संकट में है गोवंश। हमारी टीम ने पत्थरों के बीच रास्ता बना कर पहाड़ की चोटी पर पहुंच कर देखा तो उस खौफनाक रास्ते में  छाया व पानी दोनों का ही अभाव मिला। और पहाड़ी क्षेत्र में गोवंश के कंकाल के अवशेष वहां मौजूद मिले ,इस दृश्य को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सका कि गोवंश की मृत्यु का कारण चारे व पानी का अभाव था । पहाड़ की चोटी पर एक साधु की कुटिया है साधु ने अपने परिचय में संत परमहंस  मदन मोहन  अपना नाम बताया ।गोवंश की रक्षा के लिए साधु अकेला वहां रहता है खुद के प्रयासों से कुछ माह पहले 4000 फीट  पाइपलाइन डलवा कर पानी की व्यवस्था तो कर ली  लेकिन  वहां मौजूद  गोवंश के लिए  चारे का अभाव  बताया ।
संत ने बताया कि 500 से अधिक गोवंश होने के कारण पर्याप्त मात्रा में चारा नहीं पहुंचना चिंता का विषय बनता जा रहा है! गोवंश की सुध लेने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है।


रिपोर्टर- अमित गौतम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ