BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

चार लाख नब्बे हजार की नकदी सहित डोडा तस्कर गिरफ्तार


चार लाख नब्बे हजार की नकदी सहित डोडा तस्कर गिरफ्तार

सोजत पाली

 बगड़ी थाना पुलिस ने डोडा तस्कर को धर दबोचा।
डोडा पोस्ट तस्कर से ₹4लाख  90 हजार 100 रुपये  किये  बरामद
कोरोना महामारी व लॉक डाउन के मध्य अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे  विशेष अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह वृताधिकारी सोजत हेमंत कुमार के निर्देशन में बगड़ी थाना अधिकारी  सुरजा राम के नेतृत्व ने मुखबीर की सूचना से बगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत, केलवाज निवासी देवाराम पुत्र मिश्रीलाल उम्र 50 वर्ष जाति देवासी के घर से 4 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त ओर 4 लाख 90 हजार 100 रुपये नकद बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया
थाना अधिकारी  मय टीम द्वारा उक्त आरोपी देवाराम को गिरफ्तार कर डोडा ओर रुपये बरामद किए
पुलिस ने मामला दर्ज किया और जिला पुलिस अधिकारी के निर्देसनुसार यह अनुसन्धान प्रकरण जांच सोजतरोड़ थाना अधिकारी सीमा जाखड़ को सोपी गई।


टीम - मारवाड़ पाली news 27rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ