सोने का झुमका लौटा कर दिया इमानदारी का परिचय
सोजत से जोधपुर चलने वाली निजी बस के मालिक रणजीत सिंह जोधा ने ईमानदारी का परिचय दिया । हम बात कर रहे हैं चाडवास निवासी संतोष कवर पुत्री अमर सिंह राजपुरोहित जोधपुर से बस में बैठकर चाडवास की ओर आ रही थी ,तब रास्ते में कान में पहनने वाला झुमका करीब एक तोले का जो बस में गिर गया।
संतोष कंवर जब चाडवास अपने घर पहुंची तब झुमका गायब मिला तब परिजनों ने बस मालिक रणजीत सिंह जोधा को फोन पर झुमका के बारे में जानकारी दी तब बस मालिक ने बस में ढूंढने पर झुमका मिल गया । उसके बाद बस मालिक। रणजीत सिंह जोधा ने फोन कर झुमका मिलने की जानकारी दी
दूसरे दिन जोधा ने ईमानदारी का परिचय देते हुए वापस झुमका परिजनों को लौटाया।
REPOTER-दिनेश गोस्वामी
चोपड़ा पाली,राजस्थान
न्यूज27राजस्थान
सोजत से जोधपुर चलने वाली निजी बस के मालिक रणजीत सिंह जोधा ने ईमानदारी का परिचय दिया । हम बात कर रहे हैं चाडवास निवासी संतोष कवर पुत्री अमर सिंह राजपुरोहित जोधपुर से बस में बैठकर चाडवास की ओर आ रही थी ,तब रास्ते में कान में पहनने वाला झुमका करीब एक तोले का जो बस में गिर गया।
संतोष कंवर जब चाडवास अपने घर पहुंची तब झुमका गायब मिला तब परिजनों ने बस मालिक रणजीत सिंह जोधा को फोन पर झुमका के बारे में जानकारी दी तब बस मालिक ने बस में ढूंढने पर झुमका मिल गया । उसके बाद बस मालिक। रणजीत सिंह जोधा ने फोन कर झुमका मिलने की जानकारी दी
दूसरे दिन जोधा ने ईमानदारी का परिचय देते हुए वापस झुमका परिजनों को लौटाया।
REPOTER-दिनेश गोस्वामी
चोपड़ा पाली,राजस्थान
न्यूज27राजस्थान


0 टिप्पणियाँ