पुलिस ने 24 घण्टो में किया ब्लाइंड मर्डर का राजफाश
पाली
जैतारण के युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में राजफाश कर दिया। पुरानी प्रेमी ने ही युवक की हत्या करवाई है। प्रेम प्रसंग के चलते युवक की सरिए से वार कर हत्या की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या करवाने में बैंगलूरू में रह रहे एक युवक का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस दल आरोपी की तलाश में बैंगलूरू भेजा गया है।
पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मास्टर मांइड फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के अनुसार सोमवार को सवेरे इंदिरा कॉलोनी से बोगासनी जाने वाले मार्ग पर युवक का खून से सना शव मिला था। शव के पास ही मृतक की बाइक भी मिली थी। मृतक की पहचान जैतारण के लौटोती निवासी कानाराम कुमावत पुत्र ढगलाराम कुमावत के रूप में हुई। मृतक के पिता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराया। वारदात के बाद डीएसपी जैतारण सुरेश कुमार व थानाधिकारी जसवंतसिंह राजपुरोहित ने पड़ताल शुरू की। साइबर सैल के सहयोग से मृतक की कॉल डिटेल निकाली गई। इससे वारदात का खुलासा हो गया। मामले का पर्दाफाश करने में साइबर सैल टीम व जैतारण थानाधिकारी सुरेश चौधरी का भी सहयोग किया। एएसपी तेजपालसिंह व डीएसपी जैतारण ने शाम को थाने पहुंच आरोपियों से पूछताछ की।
मास्टर माइंड के इशारे पर वारदात
कानाराम की हत्या कराने में बैंगलूरु में रह रहे एक मास्टर माइंड का हाथ शामिल बताया जा रहा है। उसी के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया गया। दरअसल, कानाराम का जिस लडक़ी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह बैंगलूरु के युवक की भी प्रेमिका रही है। इन दिनों वह कानाराम के ज्यादा करीब रहने लगी तो बैंगलूरु के युवक ने कानाराम को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच ली। हालांकि, पुलिस ने वारदात के मास्टर माइंड के भूमिगत होने की आशंका के कारण वारदात से जुड़े सभी खुलासे नहीं किए हैं, लेकिन हत्या की मुख्य वजह यही सामने आई है। कानाराम रविवार शाम को घर से बाइक लेकर निकला था। उसने घर पर दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में रायपुर जाने का बताया। सोमवार को सुबह ही लौटेगा। सवेरे कानाराम के हत्या की खबर पर परिजन यहां पहुंचे थे।
कानाराम की हत्या कराने में बैंगलूरु में रह रहे एक मास्टर माइंड का हाथ शामिल बताया जा रहा है। उसी के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया गया। दरअसल, कानाराम का जिस लडक़ी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह बैंगलूरु के युवक की भी प्रेमिका रही है। इन दिनों वह कानाराम के ज्यादा करीब रहने लगी तो बैंगलूरु के युवक ने कानाराम को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच ली। हालांकि, पुलिस ने वारदात के मास्टर माइंड के भूमिगत होने की आशंका के कारण वारदात से जुड़े सभी खुलासे नहीं किए हैं, लेकिन हत्या की मुख्य वजह यही सामने आई है। कानाराम रविवार शाम को घर से बाइक लेकर निकला था। उसने घर पर दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में रायपुर जाने का बताया। सोमवार को सुबह ही लौटेगा। सवेरे कानाराम के हत्या की खबर पर परिजन यहां पहुंचे थे।
पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस ने स्थानीय क्षेत्र के रामीणा का खेड़ा निवासी धर्मेन्द्र कुमावत पुत्र सुखलाल कुमावत व विमल कुमावत पुत्र बाबुलाल कुमावत को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। जिसमें उन्होने प्रेमप्रसंग के चलते कानाराम की सरिया से वार कर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने धर्मेन्द्र व विमल को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात के पीछे मास्टर माइंड का भी पुलिस को सुराग हाथ लगा है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है ।
पुलिस ने स्थानीय क्षेत्र के रामीणा का खेड़ा निवासी धर्मेन्द्र कुमावत पुत्र सुखलाल कुमावत व विमल कुमावत पुत्र बाबुलाल कुमावत को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। जिसमें उन्होने प्रेमप्रसंग के चलते कानाराम की सरिया से वार कर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने धर्मेन्द्र व विमल को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात के पीछे मास्टर माइंड का भी पुलिस को सुराग हाथ लगा है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है ।
0 टिप्पणियाँ