BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर 48 घण्टे में किया पर्दाफाश

पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर 48 घण्टे में किया पर्दाफाश

पाली

जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के आदेश अनुसार एवं सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत जाखड़ के सुपर विजन में अपराधो ओर हत्याकांड के खुलासों के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोजत पुलिस  ने बीते 2 दिन पूर्व सोजत थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मात्र 48 घंटे में किया खुलासा ।
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि इस हत्याकांड का थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी के नेतृत्व में टीम द्वारा मात्र 48 घंटे में हरियाणा  चख़री दादरी निवासी राजू शर्मा पुत्र रामनिवास जाति ब्राह्मण को हरियाणा में गिरफ्तार किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजू शर्मा ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से उसने ओढ़नी से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया।साथ ही ये भी बताया कि आरोपी दस और लोगों की हत्या करना चाहता था पुलिस ने बताया कि इस हत्यारे  पर पुलिस में और भी तीन मुकदमे दर्ज है चाकूबाजी ,गोलीबारी, और अवैध डोडा परिवहन करने के मामले में भी पूर्व में इस पर मुकदमा दर्ज है ।इस मामलों में उसने पांच साल की सजा भी भुगत चुका है । हत्या के बाद आरोपी अपने गांव हरियाणा भाग गया था जिसको साइबर तकनीक से पुलिस ने मात्र 48 घण्टो में राजफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया है ।


इस हत्याकांड का पर्दाफाश में इन पुलिस कर्मियों का सहयोग रहा।

1 बींजाराम  मुख्य आरक्षी 1104 सोजत सिटी
 2 दीनाराम ,मुख्य आरक्षी 496 सोजत सिटी
3 मदन सिंह कांस्टेबल  779 सोजत सिटी
 4 जसवंत सिंह कांस्टेबल  299  सोजत सिटी
5  बिंजा राम कांस्टेबल  383  सोजत सिटी
6  राजेंद्र कांस्टेबल  1449  सोजत सिटी
7  श्यामलाल कांस्टेबल  740  सोजत सिटी
 8  नितेश कांस्टेबल सोजत सिटी

इनका भी रहा सहयोग

 1 जस्सा राम कांस्टेबल  611  साइबर सेल पाली
 2  रमेश कुमार   1588  साइबर सेल पाली
3  सुनील कुमार   492  कांस्टेबल सोजत सिटी


टीम news27rajasthan पाली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ