देसूरी नाल खतरनाक मोड़ पर टोले ने मारी रोडवेज बस को टक्कर।
रोडवेज बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
मारवाड़ जंक्शन पाली
जिले के देसूरी नाल पंजाब मोड़ से आगे एक खतरनाक मोड़ पर उदयपुर से जोधपुर जा रही राजसमंद परिवहन निगम की एक बस को पीछे से एक टोले ने टक्कर मारने से बस का टायर फूट गया
गनीमत रही कि चालक द्वारा बस को कंट्रोल करने पर बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित
जानकारी अनुसार निकट ही गहरी खाईया होने की वजह से यहां हर समय खतरा रहता है बीते साल यहां अनेकों मौतें भी इसी खतरनाक मोड़ पर हुई थी।
ये पाली जिले का सबसे दुर्घटना क्षेत्र माना जाता है सूचना से देसुरी और चारभुजा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन और हाइड्रो बुलाकर दोनों वाहन को वहां से हटवाया
करीब 2 घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा रोडवेज चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया
सभी यात्री सकुशल है प्रशासन की मौजूदगी में सभी यात्रियों को सुरक्षित देसुरी तक लाया गया
रिपोर्टर- सुरेश पंवार




0 टिप्पणियाँ