BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

दिनदहाड़े बेंक के बाहर से बाइक चोरी आरोपी गिरफ्तार


दिनदहाड़े बेंक के बाहर से बाइक चोरी  आरोपी गिरफ्तार

मारवाड़ जंक्शन पाली


जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के आदेश अनुसार सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत कुमार के सुपर विजन में लूट ,चोरी, नकबजनी  की वारदातों के खुलासे एवं धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सीरियारी पुलिस थाना अधिकारी सुरेश सारण मय जाब्ता द्वारा एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।
थाना अधिकारी सुरेश सारण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शातिर बाइक चोर सुरेश सिंह पुत्र मोहन सिंह जाति रावत निवासी  बासोर को गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब रहे कि बीते 28 अगस्त को मोती सिंह निवासी जोड़किया   रुपए निकालने के लिए जोजावर एसबीआई बैंक में अंदर गया था मौका देकर उक्त शातिर चोर ने  यह बाइक चुरा ली।
इस बाबत मोती सिंह द्वारा सीरियारी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था पुलिस ने गहन खोजबीन एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अति शीघ्रता से बाइक चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। पुलिस ने बाइक चोर से बाइक भी बरामद की है।
सिरियारी थानाधिकारी द्वारा बाइक चोर से और गहन पूछताछ की जा रही है जिससे कि और भी बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा हो सके

 मारवाड जंक्शन सुरेश पंवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ