BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

जहरीली फली खाने से 45 बकरियों की मौत

 जहरीली फली खाने से 45 बकरियों की मौत 

खिंवाड़ा पाली



जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के कोट सोलंकियान ग्राम पंचायत के गुड़ा किटियान के एक खेत में सोमवार को चरते रेवड़ के समय अरजियां की जहरिली फलियां खाने से 45 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पशु चिकित्साकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई।जानकारी के अनुसार सोमवार को गुड़ा किटियान निवासी रामसिंह पुत्र नेनसिंह जाति रावत राजपूत का रेवड़ जो लूम्बाराम के खेत मे चरते समय अरजियां की जहरिली फलियां खाने से 45 बकरियों की एक-एक कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सरपंच संतोष मेघवाल शंकरलाल, रघुवरदास, नारायणसिंह, उदयकृष्ण सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर कोट चौकी से वरदसिंह हलावट तथा पशु चिकित्सालय की टीम भी मौके पर पहुंचे। 

रिपोर्टर-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ