BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

व्यापार के नाम कॉल कर ऑन लाइन ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

 व्यापार के नाम कॉल कर ऑन लाइन ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार 

मनोज सामरिया के नेतृत्व में दो दिनों में दूसरी बड़ी कार्यवाही

पाली



 जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के निर्देशानुसार ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पाली कोतवाली थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सिटी थाना अधिकारी गौतम जैन के निर्देश पर उप निरीक्षक मनोज सामरिया मय टीम द्वारा एक व्यापारी से ऑनलाइन कपड़े खरीदने के नाम ठगी करने वाले मुख्य अभियुक्त को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि  उक्त शातिर ऑनलाइन ठगी करता था अभियुक्त ने दर्जनभर ऑनलाइन ठगी करने के मामले को कबूला है । उन्होंने बताया कि पाली निवासी मयंक जैन ने थाने में एक मामला दर्ज करवाया था कि एक अभियुक्त ने अपने आपको कपड़े का ऑनलाइन व्यापारी बताते हुए कपड़ा खरीदने की इच्छा जाहिर की थी और ऑनलाइन खाता सत्यापन करने के नाम ₹20000 ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार एक टीम का गठन किया गया टीम की अगुवाई उप निरीक्षक पुलिस मनोज सांवरिया  ने नेतृत्व में  कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार 565 के अहम भूमिका रही साथ ही विशेस तकनीकी अनुसंधान प्रयास से उक्त शातिर आरोपी यूपी निवासी हाल निवासी पुन्हाना हरियाणा निवासी अलीम पुत्र इसुदीन को गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही जिससे ओर भी की ठगी के मामले उजागर होने के आसार दिख है ।

इनका रहा विशेष सहयोग।

1 गौतम जैन थानाधिकारी थानां कोतवाली थाना।

2  मनोज सामरिया उप निरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली

3  सुरेश कुमार कांस्टेबल 565 कोतवाली थाना

4  रामनिवास कांस्टेबल 1315 कोतवाली थाना

 5  पुखराज कॉन्स्टेबल 1359

 6  रमेश कांस्टेबल 1381, डीआईजी शाखा पाली



टीम news27rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ