प्रवासियों को कोरेंटइन में पड़ोसी सहयोग व जानकारी दे
पुलिस व उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता मे कोरोना जनजागरूकता मिटिंग का राणावास मे किया आयोजन
मिटिंग मे व्यापार मण्डल अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि
रहे मौजुद।
मारवाड़ जंक्शन पाली
राणावास कस्बे में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी मारवाड जंक्शन पुष्पा कंवर सिसोदिया व सिरियारी थाना प्रभारी सुरेश सारण की अध्यक्षता मे कोरोना जन जागरूकता व शनिवार, रविवार के लॉकडाउन के मध्यनजर व्यापार मण्डल, टेन्ट व्यवसायी, होटल व्यवसायी, मैरिज गार्डन, बस संचालक की मिटिंग का आयोजन कर कोरोना गाईडलाईन की पालना करने व लोगों मे कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाने व शनिवार, रविवार लॉकडाउन का पालन करने की बात कही गई। नायब तहसीलदार मारवाड जंक्शन द्वारा सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन की जानकारी दी गई। थानाधिकारी द्वारा लॉकडाउन का पालन कर कोरोना की श्रंखला को तोड़ने व सिरीयारी थाना क्षैत्र कोरोना मुक्त का आहावान किया उपखण्ड अधिकारी द्वारा बाहर से आने वाले प्रवासियों मे कोरोना गाईड लाईन का पालन करवाने व होम कोरेन्टाईन की कडाई से पालना करवाने हेतु मौहल्ले के लोगों मे सहयोग की अपील की गई मिटीम मे राणावास व्यापार मण्डल अध्यक्ष हंसराज चौधरी, पंचायत समिति सदस्य पुष्पेन्द्रसिह, जिला परिषद सदस्य सज्जन चौधरी, भीखमचन्द्र सुराणा, जोजावर सरपंच प्रतिनिधि राकेश जैन उप सरपंच नाथूसिह वगैरा उपस्थित थे ।
रिपोर्ट-रमेश दायमा
0 टिप्पणियाँ