खेलते समय भाई-बहन गिरे तालाब में डूबने से बहन की हुई मौत भाई को गंभीर स्थिति में कराया चिकित्सालय में भर्ती
सोजत पाली
क्षैत्र के मेव गाँव के तालाब की पाल पर खेलते हुए भाई-बहन तालाब के अंदर गिरने से बहन की डुबने से मौत हो गई वहीं भाई को गंभीर हालत में सोजत राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेव ग्राम की पाल पर खेल रही 11 वर्षीय दिव्या एवं उसका 6 वर्षीय भाई भरत पुत्र मांगीलाल गाड़िया लोहार अचानक तालाब में गिर गए जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से उनको बचाने की काफी मशक्कत की परंतु 11 वर्षीय दिव्या के डूबने से मौत हो गई वहीं उसके भाई भरत को गंभीर स्थिति में राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद दिव्या का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में लाकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया ।
रिपोर्टर- नत्थाराम बोरोना
0 टिप्पणियाँ