अज्ञात कारण से लगी आग ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू
मारवाड़ जंक्शन पाली
ग्राम पंचायत बासौर के राणा नाडी मे वेरा गुजावा पर अज्ञात कारण से आग लगने से अफरातफरी मच गई वही ग्रामीणो ने आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु आग ने विकराल रूप ले लिया बाड़ मे तेज आग के लपटो की सुचना भाजपा के डाऊ सिंह रावत राणा नाडी को दी सूचना मिलते ही रावत मोके पर पहुंच कर पानी के टैंकर मगवा कर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू आया । आग से खेत की बाड़ व लकड़िया जल कर राख हो गई । इस दौरान भेरू सिंह महेंद्र सिंह जसवंत सिंह तेज सिंह राम सिंह सहित कई ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया ।
रिपोर्टर-रमेश दायमा


0 टिप्पणियाँ