बागोल में कोविड़ सेंटर खोलने की मांग
देसूरी पाली
जिले के देसूरी उपखंड के बागोल में कोविड सेंटर खोलने की मांग । वित्त विशेषज्ञ भरतकुमार सोलंकी ने पाली ज़िला कलेक्टर अंशदीप सहित देसूरी उपखंड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत से बागोल गांव में कोविड़ केयर सेंटर खोलने की ट्विटर व सोशल मीडिया से जानकारी दी । की बागोल गांव के आस पास बीस-पच्चीस किलोमीटर के दायरे में दूर-दूर तक एक भी कोविड़ सेंटर नहीं होने के कारण मरीज़ों को उनके इलाज में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। सोलंकी ने बताया की देसूरी उपखंड क्षेत्र में कोरोना के आए दिन मरीज़ों की तादाद बढ़ रही हैं। अधिकतर मरीज़ों का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें सादड़ी अथवा पाली स्थित कोविड़ केयर सेंटर भेजना पड़ता हैं। दोनों सेंटरों की दूरी व गंभीर मरीज़ों की अधिकता को देखते हुए बागोल में कोविड़ केयर सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही हैं। प्रशासन की देख-रेख में कोरोना कोविड़ सेंटर खोला जाए तो आस पास के अनेक गांवों के सैंकड़ों मरीज़ों को राहत के साथ जीवन दान मिलेगा।

0 टिप्पणियाँ