BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

रुपयों के लेनदेन विवाद में युवक की हत्या चार महिलाओं सहित छ जनो को लिया हिरासत में

रुपयों के लेनदेन विवाद में युवक की हत्या चार महिलाओं सहित छ जनो को लिया हिरासत में 

पाली 



जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र में रविवार की सायं/रात्रि 8.15 बजे  के लगभग उधार राशि के लेन देन एवं अन्य विवाद में मारपीट से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।रात्रि में एसएचओ सिरियारी सुरेश सारण व सीओ सोजत हेमन्त जाखड़ मौक़े पर पहुँचे और शव को सारण हॉस्पिटल में रखवाया है । घटना में नामज़द 6 आरोपियों को detain किया है । पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि सिरियारी थाना क्षेत्र में रविवार की सायं/रात्रि 8.15 बजे  के लगभग उधार राशि के लेन देन एवं अन्य विवाद में मारपीट से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई मृतक  सुखदेव सिंह पुत्र प्रेम सिंह जाति रावत,उम्र 45 वर्ष,निवासी तेलपुरा,पुलिस थाना -सिरियारी है पुलिस ने इस मामले में आरोपी पप्पू सिंह किशन सिंह पूरन सिंह पुत्र कुप सिंह निवासी सारण व 13 और नामजद किया है एवं इन आरोपियों को दस्तयाब किया है पूरन सिंह पुत्र कुप सिंह अनिल सिंह पुत्र मोहन सिंह पिस्ता पत्नी पप्पू सिंह,डाला देवी नैना देवी कैला देवी को डिटेन कर पूछताछ जारी है ।                                       

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ