अवैध बजरी खनन पर जिले भर में कार्यवाही के तहत 5 वाहन जब्त
पाली
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देश पर अवैध बजरी खनन के विरूद्ध जिला पुलिस पाली की तरफ से जिले में विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है । पुलिस अधीक्षक रावत ने बताया कि इस अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.07.2021 को निम्न थानों पर निम्नानुसार कार्यवाही की गई है-
क्र.सं.नाम थाना विवरण
कार्यवाही करने वाली टीम
01-पुलिस थाना रायपुर
01 ट्रेक्टर मय ट्रॉली व 01 ट्रेलर जब्त पुलिस थाना रायपुर की टीम
02-पुलिस थाना बाली
01 ट्रेक्टर मय ट्रॉली जब्त पुलिस थाना बाली की टीम
03 -पुलिस थाना शिवपुरा
01 ट्रेलर जब्त पुलिस थाना शिवपुरा की टीम
04-पुलिस थाना साण्डेराव
01 ट्रेक्टर मय ट्रॉली जब्त पुलिस थाना साण्डेराव की टीम की कार्यवाही ।






0 टिप्पणियाँ